एसडीआरएफ जवान त्रिलोक सिंह ने बॉडी बिल्डिंग में जीता रजत पदक

एसडीआरएफ जवान त्रिलोक सिंह ने बॉडी बिल्डिंग में जीता रजत पदक

देहरादून – उत्तराखंड पुलिस की विशेष बल एसडीआरएफ के जवान त्रिलोक सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। हरियाणा के मधुबन स्थित पुलिस अकादमी में आयोजित 74वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह खेलों में उन्होंने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (60 किग्रा भार वर्ग) में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों की पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के खिलाड़ी उतरे थे। कड़े मुकाबलों के बीच त्रिलोक सिंह ने अपनी फिटनेस और अदम्य जज़्बे से सबको प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन ने यह साबित किया कि एसडीआरएफ सिर्फ़ आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि खेलों के मैदान में भी प्रदेश की ताक़त बन रही है।

त्रिलोक सिंह की इस सफलता पर उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी उपलब्धि न केवल बल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।

Saurabh Negi

Share