श्री देव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी में 27 सितंबर को होंगे छात्र संघ चुनाव

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी में 27 सितंबर को होंगे छात्र संघ चुनाव

नई टिहरी – श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय चम्बा में छात्र संघ चुनाव की तिथि तय कर दी गई है। चुनाव 27 सितंबर 2025 को होंगे। शनिवार को कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 में पहले ही यह प्रावधान किया गया था कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में चुनाव कराए जाएंगे।

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एक ही दिन छात्र संघ चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपतियों की बैठक में 27 सितंबर को चुनाव की तिथि निश्चित की गई।

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री पोषण योजना में तीन करोड़ का गबन, छह डीईओ सहित कई अधिकारी जांच के घेरे में

बैठक में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई। उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के अनुसार इस बार छात्र संघ चुनाव में कोषाध्यक्ष और सह-सचिव पद केवल छात्राओं के लिए आरक्षित रहेंगे। आगामी वर्षों में यह आरक्षण क्रमवार अलग-अलग पदों पर लागू किया जाएगा।

Saurabh Negi

Share