सेलाकुई की दवा फैक्टरी में एलपीजी रिसाव से लगी भीषण आग, 11 कर्मचारी झुलसे, चार की हालत गंभीर

सेलाकुई की दवा फैक्टरी में एलपीजी रिसाव से लगी भीषण आग, 11 कर्मचारी झुलसे, चार की हालत गंभीर
देहरादून – सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर में बुधवार को एलपीजी गैस के रिसाव से भीषण आग लग गई, जिसमें फैक्टरी में कार्यरत 11 कर्मचारी झुलस गए। अग्निशमन विभाग के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब दो बजे उस समय हुआ जब एलपीजी के प्यूरीफिकेशन एंड चेंबर सेक्शन में गैस लीक होने से आग का गुबार फैल गया। इस दौरान वहां रखे सिलिंडरों ने भी आग पकड़ ली।

कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, और भगदड़ में कई लोग आग की चपेट में आ गए। आग की सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी, ईसम सिंह और थाना प्रभारी, शैंकी कुमार, अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लगभग डेढ़ घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद तीन दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया और झुलसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चार कर्मचारियों को दून अस्पताल रेफर किया गया, जिनमें से एक कर्मचारी नितिन कुमार 95% तक झुलस गए हैं।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड करेगा 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी, इस समय होगा खेलों का आयोजन

फैक्टरी के महाप्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि घायलों का उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और फैक्टरी में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की स्थिति का निरीक्षण किया।

फैक्टरी में आग लगने के समय 45 बड़े और आठ छोटे एलपीजी सिलिंडर कार्य क्षेत्र में थे, जबकि स्टोर में 60 सिलिंडर और रखे थे। समय पर आग न बुझाई जाती, तो सिलिंडरों के फटने से एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। घटना की जानकारी मिलने पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर मौके पर पहुंचे और अग्निशमनकर्मियों से आग के कारणों और रेस्क्यू अभियान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने फैक्टरी प्रबंधन और अस्पताल के अधिकारियों से बात कर घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

Read This News In English – Fire Breaks Out Due to LPG Leak in Pharma Factory in Selaqui, 11 Workers Injured

Saurabh Negi

Share