उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज बना एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज

उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज बना एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज

देहरादून – उत्तराखण्ड की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि का क्षण है। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (एसजीआरआरआईएमएंडएचएस) की एमबीबीएस सीटें 150 से बढ़कर अब 200 हो गई हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने इस बढ़ोतरी को मंजूरी देते हुए अनुमोदन पत्र जारी किया है। इस जानकारी की पुष्टि संस्थान के प्राचार्य डॉ. अशोक नायक ने की। संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने फैकल्टी सदस्यों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सभी की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। वर्ष 2006 से उत्तराखण्ड में सेवाएं दे रहा एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज अब प्रदेश का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज बन गया है।

वर्तमान में कॉलेज में 200 एमबीबीएस सीटों के अलावा 162 पीजी सीटें और 19 डीएम-एमसीएच सुपर स्पेशियलिटी सीटें उपलब्ध हैं। कॉलेज से संबद्ध श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एक अत्याधुनिक टीचिंग अस्पताल है, जहां रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं। इस अस्पताल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड की लाइफ लाइन भी कहा जाता है।

हाल ही में एनएमसी के निरीक्षण में संस्थान ने हर कसौटी पर सफलता हासिल की। कॉलेज में पर्याप्त क्लीनिकल मैटीरियल, अनुभवी फैकल्टी, आधुनिक लैब, समृद्ध लाइब्रेरी और रिसर्च सुविधाएं उपलब्ध हैं। छात्रों को सीखने के लिए पर्याप्त मरीजों की संख्या भी यहां मौजूद रहती है।

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

एमबीबीएस सीटों की वृद्धि से प्रदेश के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा में और अवसर मिलेंगे। साथ ही उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक मजबूत होंगी। एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज की यह उपलब्धि प्रदेश को चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में बड़ा कदम है।

Saurabh Negi

Share