CBSE परिणाम में SGRR एजुकेशन मिशन के छात्रों की चमक, 10वीं-12वीं में दिखाया शानदार प्रदर्शन

CBSE परिणाम में SGRR एजुकेशन मिशन के छात्रों की चमक, 10वीं-12वीं में दिखाया शानदार प्रदर्शन

देहरादून – श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तर भारत में मिशन की प्रतिबद्धता को सिद्ध कर दिखाया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों में मिशन के स्कूलों ने शानदार सफलता अर्जित की है। देहरादून जिले के सभी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।

श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के मार्गदर्शन में संचालित मिशन के स्कूलों ने आमजन तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के संकल्प को न केवल निभाया बल्कि छात्रों की उपलब्धियों ने इसे गौरवमयी बना दिया। विज्ञान संकाय में वसंत विहार शाखा के आयुष नेगी ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया, वहीं वाणिज्य संकाय में इसी शाखा की ईषा ढल्ला ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कला वर्ग में राजा रोड शाखा के यश शर्मा ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पाया। इसी प्रकार 10वीं कक्षा में बिंदाल शाखा की कशिका धस्माना ने 98 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिशन के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने विज्ञान, वाणिज्य और कला—तीनों संकायों में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर राज्यभर में अपना परचम लहराया।

इस सफलता पर श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज व मिशन प्रबंधन ने समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Saurabh Negi

Share