राहत : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने थराली आपदा पीड़ितों के लिए भेजी सामग्री

राहत : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने थराली आपदा पीड़ितों के लिए भेजी सामग्री

देहरादून श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने थराली (चमोली) आपदा पीड़ितों के लिए बड़ी पहल करते हुए राहत व खाद्य सामग्री रवाना की। कल (सोमवार) को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. कुमुद सकलानी और रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गंभीर ने राहत सामग्री से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर भेजा। विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि यह कठिन समय है और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने चमोली जनपद में एसजीआरआर समूह से जुड़े सभी कर्मचारियों और संस्थानों से भी सहयोग करने का आह्वान किया।

थराली (चमोली) की आपदा ने कई परिवारों को घर, खेत और रोजगार से वंचित कर दिया है। बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों की दवा जैसी बुनियादी जरूरतें भी प्रभावित हुई हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय ने न केवल राहत सामग्री भेजी बल्कि श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के माध्यम से पीड़ितों को निःशुल्क उपचार देने की घोषणा की। साथ ही पीड़ित परिवारों के बच्चों को कुछ पाठ्यक्रमों में निःशुल्क शिक्षा देने का भी संकल्प लिया गया।

इससे पहले धराली (उत्तरकाशी) आपदा पीड़ितों के लिए भी विश्वविद्यालय और अस्पताल ने राहत भेजी थी। चमोली जिले के कर्णप्रयाग और नारायणबगड़ स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूलों की मदद से राहत सामग्री थराली क्षेत्र तक पहुंचाई जा रही है। विद्यालयों के प्रधानाचार्य बुद्धिबल्लभ डोभाल और शंकर सिंह चौहान स्थानीय प्रशासन और विधायक के साथ समन्वय कर रहे हैं ताकि प्रभावित परिवारों तक सहायता समय पर पहुंच सके।

इसे भी पढ़ें – चमोली अतिवृष्टि : थराली में अब एसडीएम के ऑफिस के पीछे आया मलबा

यह कदम केवल औपचारिक मदद नहीं बल्कि मानवीय संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि इस पहल से आपदा प्रभावित परिवारों को राहत और नई उम्मीद मिलेगी।

Saurabh Negi

Share