एसजीआरआर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट 2025 के तीसरे दिन नर्सिंग स्कूल ने जीता बास्केटबॉल खिताब

देहरादून — श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी (SGRRU) के वार्षिक स्पोर्ट्स फेस्ट खेलोत्सव 2025 के तीसरे दिन मैदानों में जोश और उत्साह देखने को मिला। क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और बास्केटबॉल सहित कई खेलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई। दिन का मुख्य आकर्षण रहा स्कूल ऑफ नर्सिंग की लड़कियों की बास्केटबॉल टीम, जिसने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स स्टडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया।
लड़कियों के क्रिकेट फाइनल में स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नर्सिंग स्कूल को हराया। नर्सिंग टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए। जवाब में बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज की टीम ने तेज शुरुआत की और केवल चार गेंद शेष रहते एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
लड़कों के वॉलीबॉल मैच में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज ने स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज को 21–18 और 21–19 के स्कोर से पराजित किया।
टेबल टेनिस में अंशिका रावत (स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज) ने बबली रावत (स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) को मात दी, जबकि विख्यात (स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज) ने चंद्र भान सिंह (स्कूल ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज) को हराकर लड़कों का सिंगल्स मैच जीता।
लड़कों के बास्केटबॉल मुकाबले में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज ने स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को हराया। वहीं, बैडमिंटन में अभिषेक (स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग) ने तानिष्क (स्कूल ऑफ फार्मेसी) को हराया, जबकि नैशा (स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड हेल्थ साइंसेज) ने प्रिया (स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) को मात दी।
तीसरे दिन के मुकाबलों ने विद्यार्थियों की खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खेलोत्सव का यह आयोजन एसजीआरआर यूनिवर्सिटी परिसर में युवा उत्साह और खेल संस्कृति का प्रतीक बन गया है।