एसजीआरआरआईएम एंड एचएस एथलीटिका-2024 का समापन, एमबीबीएस 2020 बैच बना ओवरऑल चैंपियन
देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (एसजीआरआरआईएम एंड एचएस) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘एथलीटिका-2024’ का मंगलवार को शानदार समापन हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एमबीबीएस 2020 बैच बना ओवरऑल चैंपियन
प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2020 बैच ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। बालक वर्ग में आयुष उनियाल और बालिका वर्ग में धृति देउपा को ओवरऑल एथलीट ऑफ़ द ईयर के खिताब से नवाजा गया।
क्रिकेट फाइनल में एमबीबीएस 2020 की जीत
बालिका क्रिकेट के फाइनल में एमबीबीएस 2020 बैच ने एमबीबीएस 2022 को हराकर जीत दर्ज की, जहां यक्षा शेखावत को वूमैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बालक वर्ग में एमबीबीएस 2020 बैच ने एमबीबीएस 2021 को हराया। सलामी बल्लेबाज सर्वेश नौटियाल की 51 रनों की शानदार पारी ने एमबीबीएस 2020 को जीत दिलाई, और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इसे भी पढ़ें – आईटीआई बड़कोट में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू
फुटबॉल और बास्केटबॉल में भी 2020 बैच का दबदबा
फुटबॉल के फाइनल में एमबीबीएस 2020 बैच ने एमबीबीएस 2023 बैच को 2-0 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। देव और अनस ने एक-एक गोल करके टीम की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं, बास्केटबॉल में भी एमबीबीएस 2020 बैच ने जीत दर्ज की।
Read This News In English –