आसमान से देखा अपना कैंपस, बोले- I Love SGRRU: जब स्पोर्ट्स अचीवर्स को मिली चॉपर राइड की अनोखी सौगात

आसमान से देखा अपना कैंपस, बोले- I Love SGRRU: जब स्पोर्ट्स अचीवर्स को मिली चॉपर राइड की अनोखी सौगात

देहरादून –  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (SGRRU) ने गुरुवार को अपने बेहतरीन स्पोर्ट्स खिलाड़ियों को एक ऐसा अनुभव दिया, जो शायद किसी क्लासरूम में मुमकिन नहीं था—हेलीकॉप्टर से शहर की उड़ान। अपने अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ देहरादून की खूबसूरती को आसमान से निहारा, बल्कि जब चॉपर ने अपने यूनिवर्सिटी कैंपस के ऊपर से उड़ान भरी, तो सबकी आंखें चमक उठीं।

“बचपन में हेलीकॉप्टर को बस ऊपर उड़ते देखते थे, आज उसी में बैठकर अपने शहर और यूनिवर्सिटी को ऊपर से देखना सपना पूरा होने जैसा लगा,”– यह शब्द थे क्रिकेट टीम के कप्तान आदित्य नेगी के, जो इस अनुभव को जिंदगी की सबसे रोमांचक यादों में गिनते हैं।

SGRRU की महिला बास्केटबॉल टीम की कप्तान डॉन्ची डोल्मा, ड्रॉप रोबॉल की अंजलि यादव, फुटबॉल के यशराज फर्सवाण और बैडमिंटन टीम के हर्षित मंडोला भी इस अनोखी उड़ान का हिस्सा बने। शहर की ऊँचाई से उड़ते हुए उन्होंने कैंपस को देखा और एक स्वर में कहा—“आई लव SGRRU।”

इसे भी पढ़ें  – CBSE परिणाम में SGRR एजुकेशन मिशन के छात्रों की चमक, 10वीं-12वीं में दिखाया शानदार प्रदर्शन

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर ने बताया कि छात्रों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए केवल किताबें ही नहीं, बल्कि ऐसे खास अनुभव भी जरूरी हैं। विश्वविद्यालय भविष्य में अन्य छात्रों को भी इस तरह की हवाई सैर का मौका देने की योजना बना रहा है।

छात्रों के चेहरों पर वो आत्मविश्वास साफ झलक रहा था, जो सिर्फ मैदान पर जीतकर नहीं, बल्कि ऐसे दुर्लभ अनुभवों से भी आता है। SGRRU ने साबित किया कि अगर हौसले ऊंचे हों तो छात्रों को आसमान तक उड़ने से कोई नहीं रोक सकता।

Saurabh Negi

Share