शहीद दिवस पर रास बिहारी सुभारती यूनिवर्सिटी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
देहरादून–शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को देशभर में याद किया जा रहा है। इस मौके पर रास बिहारी सुभारती यूनिवर्सिटी देहरादून ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ0 राम गुप्ता ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओ से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होने कहा आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर शत-शत नमन। भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। ऐसे महापुरुषों ने बलिदान दिया तब जाकर देश आजाद हुआ।
इस अवसर पर B.N.Y.S. की छात्रा ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ0 डी0 वी0 राय ,डॉ0 मनोज सिन्हा, डॉ0 लोकेश त्यागी , विकेंद्र कठैत, अशीष गागत सहित यूनिवर्सिटी के समस्त कर्मचारी व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन यूनिवर्सिटी के रविन्द्र प्रताप ने किया।