शहीद दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा  एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया

शहीद दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा  एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया

देहरादून–आज दिनाँक 23 मार्च 2019 को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा चलायी गयी मुहिम जिसका नाम अध्ययन लहर है।

छात्रों द्वारा शहीदों की याद में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम    का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि देहरादून मेयर मा0 सुनील उनियाल ‘गामा’ तथा विशिष्ट अतिथि स्टॉप टियर्स NGO के संस्थापक मा0 सुधीर बमराडा रहे।

इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं- गायन, नृत्य, व कविता पाठ्य का आयोजन किया गया। जिसके निर्णायक सौरव मैठाणी (लोक गायक), हिमांशु चौहान (कोरियोग्राफर) व चिराग थापा (लेखक/अभिनेता) रहे।
सभी प्रतियोगिताओं का विषय वस्तु (theme) देशभक्ति रखा गया।

Related articles

Leave a Reply

Share