भारतीय महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद 26 अगस्त को देहरादून लौटेंगी शेफाली और अक्षरा

भारतीय महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद 26 अगस्त को देहरादून लौटेंगी शेफाली और अक्षरा

बर्मिंघम इंग्लैंड में भारतीय महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद अब 26 अगस्त को देहरादून लौटेंगी शेफाली रावत और अक्षरा राणा | टीम इंडिया IBSA World Games 2023 में चौथे स्थान पर रही।कुल 8 महिला टीमों ने भाग लिया था।जिसमें अर्जेंटीना चैंपियन बनीं।ये दोनों ही खिलाड़ी राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में अपनी पढ़ाई कर रही हैं।

दोनों का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा रहा, खासकर अक्षरा राणा जिन्होंने ऑस्ट्रिया के खिलाफ एक गोल भी मारा था। दोनों के ही लौटने का इंतजार साथी खिलाड़ी व उनके परिवार जन सभी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान संस्थान के डायरेक्टर तथा स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा है कि “दोनों के स्वागत के लिए हम अपनी तरफ से पूर्ण रूप से इंतजाम करेंगे”| इस समय दोनों के कोच नरेश सिंह नयाल कोच्चि केरल में इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम(पुरुष) को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इससे आने वाले समय में और भी लड़कियों का ब्लाइंड फुटबॉल की तरफ रुझान बड़ेगा तथा सभी मेहनत करने लगेंगी। कोच नयाल का ये भी कहना है कि भविष्य में देहरादून से और भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे।

admin

Leave a Reply

Share