मुवानी, पिथौरागढ़ में शेर सिंह कार्की स्मृति खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

मुवानी, पिथौरागढ़ में शेर सिंह कार्की स्मृति खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

मुवानी, पिथौरागढ़ में शुक्रवार को शेर सिंह कार्की स्मृति खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की कई टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। शुभारंभ के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार दूरस्थ इलाकों में भी खेल सुविधाएँ देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उनका कहना था कि लक्ष्य यह है कि उत्तराखंड के हर गाँव से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हों और राज्य को खेल क्षेत्र में नई पहचान मिले।

मंत्री ने बताया कि खिलाड़ियों के सुरक्षित भविष्य और खेल संस्कृति को मजबूत बनाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर एथलेटिक्स खिलाड़ी ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं, इसलिए ऐसी प्रतियोगिताएँ प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के दौरान उत्तराखंड की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष गिरीश जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, स्कूल प्रबंधक रंजीत सिंह, सुरेश सुयाल, धीरज सिंह बिष्ट, पूर्ण चंद्र जोशी, मुकुल कांडपाल, एसडीएम खुशबू, कुंदन सिंह पुजारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें – पौड़ी में आदमखोर घोषित तेंदुए की तलाश तेज; गोली चलाने की अनुमति

निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण
मौके पर मंत्री ने निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को तय समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैदान वर्ष के अंत तक तैयार होना चाहिए और ग्रामीण खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में सहायक बनेगा।

Saurabh Negi

Share