पर्वतारोहण और ट्रेकिंग अनुमतियों के लिए बनेगा सिंगल विंडो सिस्टम: मुख्य सचिव

पर्वतारोहण और ट्रेकिंग अनुमतियों के लिए बनेगा सिंगल विंडो सिस्टम: मुख्य सचिव

देहरादून, 2 मई – उत्तराखंड में पर्वतारोहण, ट्रेकिंग और पारिस्थितिकी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने जा रही है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिए गए कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को पर्वतारोहण और ट्रेकिंग की सभी अनुमतियां एक ही आवेदन प्रक्रिया के तहत उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए संबंधित विभागों के समन्वय से एकीकृत प्रणाली तैयार की जाएगी।

मुख्य सचिव ने वन विभाग को निर्देश दिए कि फॉरेस्ट वॉकिंग, नेचर ट्रेल जैसी गतिविधियों का दायरा बढ़ाया जाए और कैंपिंग साइट्स की संख्या में भी वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि पारिस्थितिकी पर्यटन को बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।

उन्होंने वार्षिक पर्यटन कैलेंडर तैयार करने पर बल दिया, ताकि सभी गतिविधियां पूर्व निर्धारित समय पर शुरू की जा सकें। पर्यटन योजनाओं को इसी कैलेंडर के अनुरूप संचालित किया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने सभी पर्यटन गतिविधियों के लिए एकीकृत वेबसाइट विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी अभी अलग-अलग वेबसाइटों पर है, जिससे पर्यटकों को असुविधा होती है। एकीकृत पोर्टल से न केवल सुगमता बढ़ेगी, बल्कि पर्यटकों की संख्या और राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

इस बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक बी. पी. गुप्ता, प्रमुख वन संरक्षक रंजन मिश्र, मुख्य वन संरक्षक पी.के. पात्रो सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share