एम्स ऋषिकेश में छठी नेशनल कांफ्रेंस ऑफ फैमिली मेडिसिन और प्राइमरी केयर का हुआ शुभारंभ

एम्स ऋषिकेश में छठी नेशनल कांफ्रेंस ऑफ फैमिली मेडिसिन और प्राइमरी केयर का हुआ शुभारंभ

एम्स ऋषिकेश में छठी नेशनल कांफ्रेंस ऑफ फैमिली मेडिसिन एंड प्राइमरी केयर का औपचारिक शुरुआत हुई। इस तीन दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय “प्राइमरी केयर फिजिशियन आर द फाउंडेशन ऑफ़ पब्लिक हेल्थ सिस्टम” है, जिसमें देशभर के विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य और प्राइमरी केयर पर चर्चा करेंगे। शुक्रवार को एम्स की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन एनएचएम मिशन, उत्तराखंड की डायरेक्टर श्रीमती स्वाति एस. भदौरिया और चिकित्सा महानिदेशक डॉ. तारा आर्या ने किया। इस अवसर पर श्रीमती स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि सरकार पहले से ही आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचा रही है, लेकिन प्राइमरी केयर से संबंधित हर कार्यक्रम को एनएचएम का पूर्ण सहयोग मिलेगा। उन्होंने प्राइमरी केयर में प्रशिक्षण और रिसर्च को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

चिकित्सा महानिदेशक डॉ. तारा आर्या ने चिकित्सा पेशे की निरंतर आवश्यकता और डॉक्टरों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने दूर-दराज क्षेत्रों में काम कर रहे चिकित्सकों की सेवाओं की सराहना की और प्राइमरी केयर को बेहतर बनाने के लिए डॉक्टरों और नर्सों की संयुक्त टीम तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में डीन एकेडमिक प्रोफेसर डॉ. जया चतुर्वेदी, एम्स आउटरीच सेल के नोडल ऑफिसर डॉ. संतोष कुमार, एएफपीआई के प्रेसिडेंट डॉ. रमन कुमार, और प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ. स्मृति अरोड़ा समेत कई विशेषज्ञों ने भी अपने विचार साझा किए।

admin

Leave a Reply

Share