भारतीय बाजार में दोबारा उतरी Skoda Rapid Monte Carlo, जानिए फीचर्स

भारतीय बाजार में दोबारा उतरी Skoda Rapid Monte Carlo, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली । Skoda Rapid Monte Carlo भारत में अगस्त 2017 को लॉन्च हुई थी। कंपनी ने लॉन्च के 2 महीने के अंदर ही बंद कर दिया था। Monte Carlo के ट्रेडमार्क उल्लंघन के मामले के बाद कार निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, लगता है कि अब यह मामला सुलझ गया है। कंपनी ने अपनी इस कार को दोबारा भारतीय बाजार में पेश किया है। यह Monte Carlo मार्की के अंदर पहला वेरिएंट होगा। इसे एक्सक्लूसिव फ्लेश रेड (Flash Redand) कलर स्कीम में लॉन्च किया गया है। Skoda Rapid Monte Carlo की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.16 लाख रुपये है। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें Skoda सिगनेचर ग्रिल, क्वार्ट्ज कट प्रोडेक्टर हेडलैंप्स, ब्लैक ग्लॉस मिरर्स, LED DRLs और ड्यूल टोन 16 इंट क्लबर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

कीमत- Skoda Rapid Monte Carlo के 1.6 पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.16 लाख रुपये है। वहीं, 1.6 पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 12.36 लाख रुपये है। बात करें 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख रुपये है। वहीं, 1.5 डीजल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 14.26 लाख रुपये है।

परफॉर्मेंस- Skoda Rapid Monte Carlo में पावर के लिए 1.5 लीटर TDI डीजल इंजन दिया गया है, जो 110 PS का पावर औऱ 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.6 लीटर के MPI पेट्रोल में 105 PS का मैक्सिमम पावर और 153 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है।

माइलेज- फ्यूल इफीशियंसी की बात करें तो डीजल इंजन के AMT वेरिएंट में 21.72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं, मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में 21.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन के मैनुअल वेरिएंट में 15.41 kmpl और AMT वेरिएंट में 14.84 kmpl का माइलेज मिलता है।

सेफ्टी- Skoda Rapid Monte Carlo में ड्यूल एयरबैग्स, ABS, EBD, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

फीचर्स- Skoda Rapid Monte Carlo में 6.5-इंच का कलर टचस्क्रीन सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो SmartLink तकनीक से लैस है। इससे मिरर लिंक (MirrorLink), एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्राइड ऑटो(Android Auto) की मदद से ग्राहक अपने स्मार्टफोन को कार से कनेक्ट कर सकते हैं।

admin

Leave a Reply

Share