पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने अचानक शामली पहुंचे राहुल-प्रियंका…
शामली- पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान प्रदीप और अमित कोरी को श्रद्धांजलि देने अचानक से शामली पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सबको चौंका दिया। इस दौरान दोनों नेताओं ने शहीदों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के शामली के वीर जवान प्रदीप और अमित कोरी की श्रद्धांजलि सभा में बुधवार अचानक पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सबको चौंका दिया। इस दौरान पश्चिमी यूपी के कांग्रेस प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर भी उनके साथ मौजूद थे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी नेता खराब मौसम की वजह हो रही बूंदाबांदी के बीच सड़क मार्ग से बुधवार दोपहर में शामली पहुंचे। उस समय स्थानीय रघुनाथ मंदिर में पुलवामा में शहीद हुए अमित की श्रंद्धाजलि सभा चल रही थी। अचानक अपने बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पाकर शहीद अमित के परिजन भावुक हो गए।
इस दौरान राहुल गांधी ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी और उनकी शहादत पर गर्व जताया। इससे पहले उन्होंने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान राहुल गांधी ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी और उनकी शहादत पर गर्व जताया। इससे पहले उन्होंने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दौरे को काफी सीमित रखा था। इसीलिए उनके इस अचानक दौरे की स्थानीय नेताओं तक को भनक नहीं लगी। बाद में कुछ स्थानीय नेताओं को जानकारी मिलने पर वे भागे-भागे शहीद अमित के घर पहुंचे। सबसे पहले कांग्रेस के स्थानीय पूर्व विधायक पंकज मलिक सभा में पहुंचे। उन्होंने बताया कि राहुल और प्रियंका शहीदों के परिजनों से मिलकर कई बार भावुक हुए और उनकी हर प्रकार से मदद का भरोसा दिया।
इससे पहले शामली जाने के दौरान रास्ते में वे कैराना के शिव शक्ति ढाबे पर रुके। यहां पर राहुल और प्रियंका ने कुछ लोगों से मुलाकात की और इस दौरान प्रियंका ने कुछ बच्चों को गोद मे बैठाकर बात की। इस दौरान कई युवा राहुल और प्रियंका को अचानक अपने बीच देख सेल्फी लेने की गुजारिश करने लगे। दोनों नेताओं ने खुले दिल से स्थानीय लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई। वहीं राहुल और प्रियंका के अचानक आने की सूचना से शामली प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने शामली के कई मार्गो पर बैरिकेडिंग कर उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की।