केदारनाथ-बद्रीनाथ की चोटियों पर हिमपात, मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

देहरादून, 9 अप्रैल 2025: उत्तराखंड में बुधवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली। जहां पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी, वहीं मैदानी जिलों में ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात दर्ज किया गया, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई।
चमोली जिले में तेज बारिश और आंधी के साथ कई स्थानों पर नाले उफान पर आ गए और सड़कों पर जलभराव हो गया। कई घरों में पानी घुस गया। ओलावृष्टि से माल्टा, आड़ू, सरसों और मौसमी सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गईं, जिससे किसान परेशान हैं।
रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही, जबकि ऊपरी चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ। श्रीनगर क्षेत्र में भी ओलावृष्टि ने गेहूं और आलू की फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया।
थराली क्षेत्र के ग्वालदम, थराली, डुंगरी, कूलसारी और तलवाड़ी गांवों में तेज बारिश दर्ज की गई। थराली बाजार में एक स्थानीय नाला उफान पर आ गया, जिससे दस से अधिक वाहन प्रभावित हुए और छह दुकानों में मलबा व पानी भर गया। तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर फंसे वाहनों को बाहर निकाला।
इसके अलावा, देवाल-कोठी-ऊणी मोटर मार्ग पर भूस्खलन के कारण रास्ता बंद हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।