सूर्य नूतन: उत्तराखंड में गैस की जगह लेगा नया सोलर चूल्हा
देहरादून में आयोजित सौर कौथिग में इंडियन ऑयल कंपनी का नया ‘सूर्य नूतन इनडोर सोलर कूकिंग सिस्टम’ आकर्षण का केंद्र बना। यह चूल्हा गैस की आवश्यकता को खत्म करते हुए सौर ऊर्जा से चार्ज होकर 24 घंटे तक भोजन बनाने में सक्षम है।
ई-शार्प कंपनी के निदेशक नरेश गोयल ने बताया कि यह चूल्हा छह घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है और खराब मौसम में इसे मात्र तीन यूनिट बिजली से चार्ज किया जा सकता है। इससे हर महीने एक गैस सिलिंडर की बचत होगी और दो से ढाई साल में इसकी लागत वसूल हो जाएगी। इसके सिंगल और डबल बर्नर विकल्प उपलब्ध हैं, और यह सालाना पांच से छह टन कार्बन उत्सर्जन में कमी करेगा।
सौर कौथिग में विभिन्न सोलर उत्पादों जैसे सोलर वाटर हीटर, लैंप और इन्वर्टर ने उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। लेकिन ‘सूर्य नूतन’ चूल्हे की विशेषताओं ने इसे रसोई में गैस का पर्यावरण अनुकूल विकल्प बना दिया है।