सौर ऊर्जा उत्पादकों से वसूला जा रहा फिक्स चार्ज, उपभोक्ताओं की आपत्ति

सौर ऊर्जा उत्पादकों से वसूला जा रहा फिक्स चार्ज, उपभोक्ताओं की आपत्ति

उत्तराखंड में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाकर बिजली उत्पादन कर रहे उपभोक्ताओं से यूपीसीएल फिक्स चार्ज वसूल रहा है, जिस पर उपभोक्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने मांग की है कि कम से कम बिजली पैदा करने वालों से यह शुल्क न लिया जाए।

यूपीसीएल सभी उपभोक्ताओं से प्रति किलोवाट के हिसाब से फिक्स चार्ज वसूल करता है, जिसे हर साल नियामक आयोग संशोधित करता है। आगामी एक अप्रैल से लागू होने वाली नई दरों में फिक्स चार्ज पर भी निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, पीएम सूर्यघर योजना के तहत घरों पर सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाने वाले उपभोक्ता इस शुल्क से परेशान हैं।

इसे भी पढ़ें – घोषणा के बाद भी बलिदानियों के आश्रितों को नहीं मिल रहे 50 लाख, वित्त विभाग की आपत्ति से अटका मामला

उपभोक्ताओं का कहना है कि जब वे खुद बिजली पैदा कर रहे हैं, तो उनसे यह अतिरिक्त शुल्क क्यों वसूला जा रहा है। शुक्रवार को नियामक आयोग की जनसुनवाई में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था। अब आयोग को इस पर अंतिम निर्णय लेना है।

 

Saurabh Negi

Share