कुछ बॉलीवुड सेलेब्स को कंगना रनोट की बात पसंद आई, तो कुछ ने मिलाई तापसी की हां में हां
कंगना रनोट ने नेपोटिज़्म के खिलाफ़ बोलते हुए तापसी पन्नू को निशाने पर लिया। इसके बाद तापसी पन्नू ने कंगना के सवालों पर जवाब देते हुए उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दोनों के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। कुछ बॉलीवुड सेलेब्स को कंगना रनोट की बात पसंद नहीं आई है। वहीं, कुछ को लग रहा है कि कंगना ने काफी साहसिक कदम उठाया है।
इन्हें नहीं आया पसंद
तापसी पन्नू के अलावा कंगना ने कई और एक्ट्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने भी कंगना को जवाब दिया है। इसमें स्वरा भास्कर भी शामिल हैं। कंगना ने इंटरव्यू के दौराना स्वरा को बी ग्रेड एक्ट्रेस बताया। इस पर स्वरा ने सीधे कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने तापसी पन्नू का साथ दिया है। उन्होंने लिखा कि बिल्कुल सही कहा तापसी तुमने। वहीं, वीर दास ने भी बी ग्रेड आर्टिस्ट के मामले में लिखा, ‘जो लोग ऐसी चीज़ों को लेकर आसक्त हैं, उनके लिए शायद A/B/C/D सेलिब्रिटी लिस्ट है। यहां कोई भी बी ग्रेड आर्टिस्ट नहीं है।’
तापसी पन्नू के समर्थन में रिचा चड्ढा और सयानी गुप्ता ने भी ट्वीट किया। रिचा ने तापसी के बयान के लिए उन्होंने शुक्रिया कहा। उन्होंने कि जब इंडस्ट्री में शूटिंग नहीं हो रही है और कास्ट और क्रू के पास जॉब्स नहीं है। ऐसे में पॉजिटिव माहौल बनाकर रखना जरूरी है। वहीं, सयानी ने भी तापसी को शुक्रिया कहा है।
इन्हें पसंद आया कंगना का बयान
वहीं, कुछ ऐसे भी सेलेब्स हैं, जिन्होंने कंगना के बयान से सहमति जताई है। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सिमी गरेवाल भी कंगना के सपोर्ट में आगे आई हैं। सिमी ने बताया कि एक शक्तिशाली व्यक्ति ने उनके करियर को खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन वो चुप रहीं। उनका ये भी कहना है कि कंगना उनसे ज्यादा साहसी है और वो कंगना जितनी बहादुर नहीं है, इस वजह से वो चुप रह गईं।
वहीं, कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने भी कंगना के बयान का सपोर्ट किया है। उन्होंने ने कंगना को बहादुर बताया। सुमन ने लिखा कि बहादुर कंगना, अब समय आ गया है कि नियम को बदला जाए। सुमन के अलावा मनोज तिवारी भी कंगना रनोट का समर्थन कर चुके हैं।