सोमेश्वर में जन मिलन कार्यक्रम में रेखा आर्या ने सिंचाई योजना और सड़क कार्यों के लिए निधि घोषित की

अल्मोड़ा – सोमेश्वर क्षेत्र में मंगलवार को बेह गागिल और बिमोला गांव में आयोजित जन मिलन कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याएँ सुनीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि सिंचाई योजना के विस्तार के लिए 90 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके साथ ही चार विकास परियोजनाओं के लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से धन जारी करने की घोषणा भी की।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार स्थानीय अवसंरचना को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। बेह गांव के प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन की समस्या पर उन्होंने अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए कि बच्चों को पास के इंटर कॉलेज में स्थानांतरित किया जाए, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराने पर आंगनबाड़ी केंद्र और मिनी स्टेडियम के लिए भी धन स्वीकृति का आश्वासन दिया।
खनिया टॉप–पितोड़ा के बीच सीसी मार्ग निर्माण के लिए उन्होंने विधायक निधि से ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की। बिमोला गांव में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण, कोसी बैराज–तल्ला बिमोला सड़क मार्ग के विकास और श्मशान घाट में सुविधाओं के विस्तार के लिए दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही प्राथमिक विद्यालय के जीर्णोद्वार के लिए जिला योजना से धन आवंटन का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति और ग्रामीण विकास इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष महेश नयाल, मंडल अध्यक्ष गणेश जलाल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र नयाल, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।




