सोमवती अमावस्या: हरिद्वार में गंगा घाटों पर खचाखच भीड़
हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा के सभी घाट खचाखच भरे हुए हैं। मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में विभाजित किया गया है ताकि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
सुरक्षा और प्रबंधन व्यवस्था
हरिद्वार पुलिस ने मेले की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की है। एसपी सिटी पंकज गैरोला को नोडल अधिकारी बनाया गया है, और फोर्स को उनके ड्यूटी स्थलों पर तैनात कर दिया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हरकी पैड़ी सहित पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।
पुलिस की सख्त हिदायतें
रविवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी डोबाल ने बताया कि हर प्वाइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी भी लापरवाही से समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। सभी जोनल और सेक्टर अधिकारियों को समय पर ड्यूटी चेक करने और भीड़ बढ़ने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
विशेष व्यवस्थाएं
मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसकर्मियों को कतारबद्ध तरीके से भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई है। महिला घाटों पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। भीड़ का दबाव बढ़ने पर कंट्रोल रूम को तुरंत जानकारी देने और व्यवस्थाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।