3000 नर्सिंग अधिकारी के पदों पर जल्द भर्ती

3000 नर्सिंग अधिकारी के पदों पर जल्द भर्ती

स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही 3000 नर्सिंग अधिकारी पदों पर भर्ती होगी। वर्तमान में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से 1564 पदों पर चयन प्रक्रिया चल रही, जबकि चिकित्सा शिक्षा में 1400 से अधिक पदों पर भी भर्ती प्रस्तावित है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार ने इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (आईपीएचएस) के मानकों को लागू किया है। मानकों के तहत स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग के अधीन अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में नर्सों की कमी है। इसके लिए जल्द ही 3000 नर्सिंग पदों पर भर्ती की जाएगी।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि हाल ही में प्रदेश में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में 664 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और 824 एएनएम को नियुक्तिपत्र देकर पर्वतीय क्षेत्रों में तैनाती दी गई। जल्द ही तीन हजार नर्सों की भर्ती की जाएगी। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 1564 पदों पर वर्षवार चयन प्रक्रिया चल रही, जबकि मेडिकल कॉलेजों में नर्सों की भर्ती के लिए शासन स्तर पर सेवा नियमावली में वर्षवार भर्ती का प्रावधान किया जा रहा। सरकार की अनुमति के बाद मेडिकल कॉलेजों में भर्ती शुरू की जाएगी।

ईएसआई के अधीन संचालित अस्पतालों में 32 चिकित्साधिकारियों के पदों के लिए शीघ्र ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीएस रावत ने बताया, इन पदों की जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर आवेदन मांगे जाएंगे।

admin

Leave a Reply

Share