श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप के लिए तैयार हुए छात्र, पहली बार हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप के लिए तैयार हुए छात्र, पहली बार हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

देहरादून, 16 मई 2025 – श्री गुरु राम राय मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज देहरादून में पहली बार इंटर्न छात्रों के लिए विशेष इंटर्नशिप ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरमीत कौर ने किया, जबकि समन्वयन की जिम्मेदारी डॉ. रश्मि सिंगला और डॉ. आशुतोष सिंह ने संभाली। मुख्य अतिथि निदेशक डॉ. मनोज गुप्ता, एम.एस. डॉ. उत्कर्ष शर्मा और प्राचार्य डॉ. अशोक नायक की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्राचार्य डॉ. अशोक नायक के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में इंटर्नशिप की व्यवहारिक जानकारी देने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान कुल 9 विशेषज्ञों ने मेडिकल इंटर्नशिप से जुड़े जरूरी विषयों पर व्याख्यान दिए। इनमें डॉ. सीमा आचार्य ने जांच रिपोर्टों की व्याख्या, डॉ. वी.के. माथुर ने प्राथमिक घाव प्रबंधन, डॉ. अंजलि चौधरी ने संचार कौशल, डॉ. रोहित शर्मा ने रेडियोलॉजी की बुनियादी जानकारी, डॉ. प्रतिभा सिंह ने मेडिकल एथिक्स व कानूनी पहलू, डॉ. रश्मि सिंगला ने प्रिस्क्रिप्शन और रिपोर्ट लेखन में सतर्कता, डॉ. आरजु ने ब्लड ट्रांसफ्यूजन, डॉ. नूपुर पटेल ने क्रिटिकल केयर और डॉ. आशुतोष सिंह ने ईसीजी और मृत्यु प्रमाण पत्र पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

इसे भी पढ़ें – आसमान से देखा अपना कैंपस, बोले- I Love SGRRU: जब स्पोर्ट्स अचीवर्स को मिली चॉपर राइड की अनोखी सौगात

कार्यक्रम का समापन वक्ताओं को स्मृति चिन्ह और इंटर्न छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया। इस आयोजन ने छात्रों को इंटर्नशिप की चुनौतियों और जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Saurabh Negi

Share