टिहरी: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर नैखरी में छात्रसंघ चुनाव निर्विरोध संपन्न, अनीषा राणा बनीं अध्यक्ष

टिहरी – श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर चन्द्रबदनी (नैखरी) में छात्रसंघ सामान्य निर्वाचन-2025-26 शांतिपूर्ण और निर्विरोध संपन्न हुआ। इस बार किसी पद पर सीधी टक्कर देखने को नहीं मिली।
अध्यक्ष पद पर बीएससी प्रथम सेमेस्टर की अनीषा राणा, उपाध्यक्ष पद पर बीए प्रथम सेमेस्टर के साहिल कुमार, सचिव पद पर बीएससी प्रथम सेमेस्टर की किरण, कोषाध्यक्ष पद पर बीए प्रथम सेमेस्टर की सुमन तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर बीएससी प्रथम सेमेस्टर के प्रियांशु बडोनी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सह-सचिव पद पर कोई नामांकन नहीं आया, इसलिए यह पद रिक्त रहा।
दोपहर 1 बजे सेमिनार हॉल में आयोजित सादे समारोह में प्राचार्य डॉ. महन्थ मौर्य ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष पंवार ने चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग देने के लिए सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं का आभार जताया।
इसे भी पढ़ें –नैनीताल की लोअर माल रोड पर जल्द हो सकती है मरम्मत की शुरुआत, मशीनें पहुंचीं
नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने परिसर के विकास और छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।