एसएसबी ने नेपाल बॉर्डर पर अवैध कारतूस के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

एसएसबी ने नेपाल बॉर्डर पर अवैध कारतूस के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 57वीं वाहिनी ने नेपाल बॉर्डर पर बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसबी के जवानों ने चेकिंग के दौरान बनबसा में दो व्यक्तियों को अवैध सामान और 40 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अपुष्ट सूत्रों द्वारा इनमें से एक आरोपी सतीश नैनवाल, उत्तराखंड की रानीखेत विधानसभा के सदस्य प्रमोद नैनवाल का भाई बताया जा रहा है।

शुक्रवार को एसएसबी के सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नेपाल की ओर जा रहे दो व्यक्तियों के सामान की गहनता से जांच की गई। जांच में 7.65 एमएम के अवैध 40 कारतूस समेत अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ।

इसे भी पढ़ें  – मानसून के बाद श्री केदारनाथ और बदरीनाथ धाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र, पुत्र शेर राम, और नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल, पुत्र चंद्र दत्त शामिल हैं। दोनों व्यक्तियों को अवैध सामान के साथ बनबसा थाने को सौंप दिया गया है। एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल ने कहा कि सीमा पर इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

admin

Leave a Reply

Share