देहरादून SSC परीक्षा ब्लूटूथ नकल : पुलिस की जांच तेज, डिजिटल ज़ोन मालिक भी घेरे में

देहरादून में आयोजित SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL) परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के पास ब्लूटूथ डिवाइस मिलने से गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। घटना महादेवी कन्या इंटर कॉलेज स्थित महादेव डिजिटल ज़ोन में हुई, जहां पुलिस ने अभ्यर्थी दीपक को मौके पर ही गिरफ्तार किया।
जांच में सामने आया कि अस्थायी कर्मचारी लकी ने दीपक को ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराया था। लकी को परीक्षा अवधि 12 से 30 नवंबर के बीच ही विशेष रूप से नियुक्त किया गया था। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि केंद्र संचालक उसे कितना जानता था, उसे जिम्मेदारी किसने दी और क्या वह किसी बड़े नकल गिरोह का हिस्सा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि दीपक उससे कैसे जुड़ा और क्या अन्य अभ्यर्थी भी संपर्क में थे।
अधिकारियों का कहना है कि यदि लकी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ पाया गया तो परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल उठ सकते हैं। फिलहाल केवल एक ही नकल प्रयास की पुष्टि हुई है। SSP अजय सिंह के अनुसार, परीक्षा की कुल अखंडता पर अभी संदेह नहीं है। पुलिस लकी और दूसरे आरोपी जैश की तलाश कर रही है।
दीपक को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, वह ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से जैश से उत्तर प्राप्त करने की योजना बना रहा था, जो फिलहाल फरार है।
शिकायत में स्थानीय प्रबंधक भगवान ने बताया कि उम्मीदवारों की एंट्री से पहले कड़ी जांच की गई थी। दीपक बिना किसी डिवाइस के अंदर गया, लेकिन बाद में शौचालय जाने के बहाने बाहर निकला। लौटने पर दोबारा जांच में ब्लूटूथ डिवाइस पकड़ा गया। इसके बाद उसके खिलाफ Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act, 2024 के तहत FIR दर्ज की गई।




