सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में 32% विद्यार्थियों ने पंजीकरण के बाद भी प्रवेश नहीं लिया

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में 32% विद्यार्थियों ने पंजीकरण के बाद भी प्रवेश नहीं लिया

अल्मोड़ा – सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में इस बार बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पंजीकरण तो कराया, लेकिन प्रवेश लेने से परहेज किया। आंकड़ों के मुताबिक 15,337 विद्यार्थियों ने स्नातक प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण किया था, पर अंतिम तिथि तक केवल 10,357 ने ही दाखिला लिया। यानी 32 प्रतिशत विद्यार्थियों ने पंजीकरण के बाद भी प्रवेश नहीं लिया।

विश्वविद्यालय के चार परिसरों और 36 महाविद्यालयों में यह स्थिति सामने आई है। अकेले एसएसजे परिसर में 2,911 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया, लेकिन 1,434 ने ही प्रवेश लिया। वहीं बागेश्वर परिसर में 616, पिथौरागढ़ में 2,420 और चंपावत परिसर में 460 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। इसके अलावा विभिन्न महाविद्यालयों में 5,427 छात्रों ने दाखिला लिया।

इसे भी पढ़ें – चमोली में अंधेरे और पानी की किल्लत, बिजली ठप होने से नेटवर्क भी बंद

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि पंजीकरण कराने वाले कई विद्यार्थी बाद में अन्य कॉलेजों या पाठ्यक्रमों में शिफ्ट हो जाते हैं, जिससे सीटें रिक्त रह जाती हैं। हालांकि, खाली सीटों को भरने के लिए अगली प्रवेश प्रक्रिया चलाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अवसर मिल सके।

Saurabh Negi

Share