बैठक में पुलिस कप्तान का नशे पर सख्त रुख, कार्रवाई का निर्देश

बैठक में पुलिस कप्तान का नशे पर सख्त रुख, कार्रवाई का निर्देश

नैनीताल: जिले में बढ़ते नशे के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि “आप लोगों की आत्मा मर चुकी है, लेकिन मेरी नहीं। नशे के सौदागर परिवारों को तबाह कर रहे हैं, और आप तमाशा देख रहे हैं।” एसएसपी ने समाज में नशे के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताते हुए पुलिसकर्मियों से तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं ताकि युवाओं को इस जाल से बचाया जा सके। मीणा ने मातहतों से आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ अभियान में पूरी तत्परता से जुट जाएं और सकारात्मक परिणाम पेश करें। साथ ही, पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाएं कि पुलिस उनके साथ खड़ी है।

ऑनलाइन होटल बुकिंग में सतर्कता बरतने की अपील
एसएसपी ने सैलानियों और यात्रियों से ऑनलाइन होटल बुकिंग करते समय सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि होटल की जांच-पड़ताल करें, विश्वसनीय वेबसाइट से ही बुकिंग करें और पेमेंट के लिए सुरक्षित गेटवे का उपयोग करें। ठगी होने पर 1930 हेल्पलाइन या http://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी।

admin

Share