राज्य को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित, खाली पदों पर तीन माह में कराई जाएगी परीक्षा

राज्य को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित, खाली पदों पर तीन माह में कराई जाएगी परीक्षा

राज्य को-ऑपरेटिव बैंक ने क्लर्क और प्रबंधकों के 233 पदों में से 164 का परिणाम घोषित कर दिया है। हालांकि, 69 खाली पदों के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिल पाए हैं, जिसके चलते इन पदों के लिए तीन माह के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के माध्यम से दूसरी बार इस चयन प्रक्रिया को संपन्न किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत 11 जिला सहकारी बैंकों में कनिष्ठ लिपिक के 162 में से 154 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। वहीं, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक के 54 में से 10 पदों पर और वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के सभी 9 पदों पर उम्मीदवारों का चयन हो गया है।

इसे भी पढ़ें – 29 अगस्त को पांच घंटे देरी से चलेगी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस

इसके अलावा, राज्य सहकारी बैंक में मैनेजर के 2 पद और सहायक प्रबंधक के दो पदों पर उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण ये पद खाली रह गए हैं। इन खाली पदों को भरने के लिए अगले तीन महीनों के भीतर पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Related articles

Leave a Reply

Share