राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ: वाॅलीबाल, फुटबाल और एथलेटिक्स में चमोली, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार का जलवा
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ के तहत मंगलवार को अंडर-17 आयु वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वाॅलीबाल में चमोली, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, अल्मोड़ा और चंपावत ने बेहतरीन खेल दिखाकर जीत दर्ज की।
एथलेटिक्स के 1500 मीटर दौड़ में देहरादून के आदर्श यादव ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि ऊधमसिंह नगर के धीरज सिंह और हरिद्वार के हिमांशू क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में हरिद्वार के नितिन ने पहला स्थान, ऊधमसिंह नगर के धीरज सिंह ने दूसरा और चंपावत के अंकित नाथ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वाॅलीबाल के पहले मुकाबले में चमोली ने नैनीताल को 2-0 से हराया। अन्य मुकाबलों में ऊधमसिंह नगर ने पिथौरागढ़ को, हरिद्वार ने बागेश्वर को, अल्मोड़ा ने पौड़ी को और चंपावत ने रुद्रप्रयाग को हराकर अपनी जीत दर्ज की।
फुटबाल में चंपावत ने नैनीताल को 2-1 से, पौड़ी ने टिहरी को 2-1 से, ऊधमसिंह नगर ने बागेश्वर को 4-0 से और पिथौरागढ़ ने रुद्रप्रयाग को 5-1 से हराया।
हॉकी में हरिद्वार, अल्मोड़ा और पौड़ी की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। हैंडबाल में ऊधमसिंह नगर ने अल्मोड़ा को 26-14 से, बागेश्वर ने चंपावत को 19-15 से और नैनीताल ने टिहरी को 26-18 से हराकर जीत दर्ज की।