STF ने खटीमा में पकड़ी 4.5 करोड़ रुपए की स्मैक, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखण्ड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने खटीमा थाना क्षेत्र के चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास से 1.527 किलो स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपए आंकी गई है। एसटीएफ ने तस्करों से एक 315 बोर का तमंचा और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने एएनटीएफ टीम को इस सफलता के लिए 25 हजार रुपए के नकद इनाम की घोषणा की है।
उत्तराखण्ड एसटीएफ की पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे पिछले दो सालों से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल में सप्लाई कर रहे थे। वे स्मैक को मीरगंज से एक व्यक्ति बबलू से लाते थे और उसे नेपाल में एक “लाला” नामक व्यक्ति को बेचते थे। उनकी गिरफ्तारी से एएनटीएफ को अन्य ड्रग्स तस्करों की महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है, जो भविष्य में और बड़ी कार्रवाइयों का आधार बनेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी:
- हरविंदर सिंह, निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज
- जसंदीप सिंह, निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज
इसे भी पढ़ें – गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग बारिश से खतरनाक, यात्रियों को रोकने का निर्णय
बरामदगी:
- 1.527 किलो स्मैक
- एक 315 बोर का तमंचा और 6 जिंदा कारतूस
- एक कार