देहरादून में नगर निगम को मिली स्ट्रीट लाइट मरम्मत की ज़िम्मेदारी
जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा शहर की स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत में सुधार लाने के उद्देश्य से नगर निगम को सीधा जिम्मा सौंपा गया है। अब नगर निगम खुद स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करेगा, जो पहले ईईएसएल (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था। यह कदम ईईएसएल द्वारा लाइटों की मरम्मत कार्य की धीमी गति को देखते हुए उठाया गया है। डीएम ने बैठक के दौरान 35 टीमों का गठन किया और प्रत्येक टीम को एक वाहन प्रदान किया गया। ये टीमें प्रतिदिन वार्डवार जाकर स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य करेंगी। टीमों का काम सुनिश्चित करने के लिए हाजरी और रिपोर्टिंग की भी व्यवस्था की गई है। नगर निगम कंट्रोल रूम को भी कम्प्यूटराइज्ड करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हो सके।
जुर्माना और निरीक्षण –
कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण करते हुए डीएम ने स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत से जुड़ी शिकायतों के बैकलॉग पर नाराजगी जताई। इस दौरान सैनट्रीयों मॉल और बक्सी प्लाजा के खिलाफ दूषित जल प्रवाहित करने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। सैनट्रीयो मॉल में स्टॉर्म वाटर ड्रेन और एसटीपी प्लांट के निरीक्षण के बाद यह जुर्माना तय किया गया।
जिलाधिकारी बंसल के प्रयासों से जिला अस्पताल (कोरोनेशन) को ब्लड बैंक की सुविधा शीघ्र मिलने वाली है। इसके लिए शासनादेश जारी कर कार्यदायी संस्था नामित की गई है। ब्लड बैंक के साथ ही निक्कू वार्ड के संचालन हेतु डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की भी तैनाती की जा रही है। इसके अलावा, चौपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना पर भी काम किया जा रहा है।