ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण और देहरादून जल्द बनेगी ई-विधानसभा

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण और देहरादून जल्द बनेगी ई-विधानसभा

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण और देहरादून में स्थापित दोनों विधानसभा को जल्द ही ई-विधानसभा बनाया जाएगा। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) के माध्यम से ई-विधानसभा की डीपीआर तैयार की जा रही है।

हिमाचल, गोवा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ई-विधानसभा शुरू हो चुकी है। इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी गैरसैंण व देहरादून में ई-विधानसभा बनाने की प्रक्रिया चल रही है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का प्रयास है कि आगामी सत्र ई-विधानसभा में हो। आईटीडीए की ओर से डीपीआर बनाने के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
ई-विधानसभा बनने से सारा कामकाज ऑनलाइन होगा, जिससे कागज की बचत होगी। सत्र के दौरान भी मंत्रियों व विधायकों को प्रश्नों के लिखित उत्तर, विधायी कार्यों के दस्तावेज लैपटॉप पर उपलब्ध होंगे। सदन में प्रत्येक सदस्य की सीट पर लैपटॉप होगा, जिसमें सत्र से कार्यवाही से संबंधित दस्तावेज आनलाइन मिलेंगे। अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान ने बताया कि ई-विधानसभा के लिए आईटीडीए के माध्यम से डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

admin

Leave a Reply

Share