बॉर्डर 2 के सेट पर पहुंचे उत्तराखंड फिल्म परिषद के CEO बंशीधर तिवारी, सनी देओल संग फिल्म नीति पर हुई चर्चा

देहरादून, 20 मई – देहरादून के हल्दूवाला स्थित बॉर्डर 2 के भव्य सेट पर सोमवार को उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने अभिनेता सनी देओल और निर्देशक अनुराग सिंह से मुलाक़ात की। इस दौरान उत्तराखंड की फिल्म नीति, शूटिंग सुविधाएं और सरकारी सहयोग पर सकारात्मक चर्चा हुई। बैठक में परिषद के संयुक्त CEO डॉ. नितिन उपाध्याय भी मौजूद थे।
बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड की फिल्म नीति देश की सबसे प्रगतिशील नीतियों में शुमार है, जहां निर्माताओं को समय पर अनुमति, प्रशासनिक सहयोग और स्थानीय संसाधन सुलभता से मिलते हैं। सनी देओल भी सेट पर मिल रही सुविधाओं और वातावरण से उत्साहित नजर आए।
बॉर्डर 2, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है, फरवरी से देहरादून में फिल्माई जा रही है। फिल्म का निर्देशन केसरी फेम अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे शामिल हैं। सेट निर्माण नवंबर 2024 में शुरू हुआ था, और इसमें युद्ध के सीन, टैंक मूवमेंट व VFX का खास ध्यान रखा गया है। सेट पर रोज़ाना लगभग 350 स्थानीय लोगों को रोज़गार मिल रहा है।
इसके अलावा देहरादून, ऋषिकेश और टिहरी सहित कई स्थानों पर गिन्नी वेड्स सनी 2, उत्तर दा पुत्तर और तीन गढ़वाली फिल्मों—मारचा, तेरी माया और नमक की शूटिंग भी जारी है। बीते वर्ष 225 शूटिंग अनुमतियाँ दी गईं, और कई उल्लेखनीय फिल्मों व वेब सीरीज की शूटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई है।
फिल्म परिषद उत्तराखंड को एक प्रमुख फिल्म निर्माण गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।