मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा से पूर्व धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा से पूर्व धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के दिए निर्देश

देहरादून, 28 अप्रैल 2025 – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश जारी किए। चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने जिलाधिकारियों को इनके नियमित निरीक्षण का भी आदेश दिया।

उन्होंने वर्चुअल बैठक में कहा कि फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो। जिलाधिकारियों को सही जानकारी विभिन्न माध्यमों से नियमित साझा करनी होगी। किरायेदारों, ठेले-फड़ वालों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालेों का सत्यापन कराए जाने तथा राशन-कार्ड, आधार, बिजली कनेक्शन व आयुष्मान कार्ड जैसे दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित करने को कहा गया।

धामी ने वनाग्नि प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने तथा आग की घटनाओं में लिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डेंगू नियंत्रण के लिए फॉगिंग और जागरूकता अभियान त्वरित करने को कहा गया। इसके अलावा अस्पतालों में बिजली रॉस्टिंग नहीं करने और ग्रीष्मकाल में बिजली–पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने आगामी कांचीधाम वार्षिकोत्सव के दृष्टिगत सड़कों की मरम्मत व पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। स्मार्ट मीटर की प्रगति पर नजर रखने, विद्युत बिल की शिकायतों का त्वरित निवारण और सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया।

इसे भी पढ़ें – अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे किनारे थुआ के जंगल में भीषण आग, ग्रामीणों में दहशत

मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ तक के स्थानीय टेंडरों का आरक्षण सुनिश्चित करने, उद्योगपतियों से संवाद बनाए रखने और सौर स्वरोजगार योजनाओं का लक्ष्य समय पर पूरा करने का भी आह्वान किया। चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात प्रबंधन, स्थानीय घोड़ा-खच्चर संचालकों को प्राथमिकता और मूलभूत सुविधाओं के विकास पर जोर दिया।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत और सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

Saurabh Negi

Share