सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को PG मान्यता, 15 सीटों की स्वीकृति

सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को PG मान्यता, 15 सीटों की स्वीकृति

सुरसिंहधार सरकारी नर्सिंग कॉलेज, टिहरी को सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज PG मान्यता मिल गई है। एमएससी नर्सिंग कार्यक्रम के लिए 15 सीटों को मंजूरी दे दी गई है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई विस्तृत समीक्षा बैठक में सभी प्रक्रियाओं को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बुनियादी ढांचे, वित्तीय अनुमोदन, प्रशासनिक स्वीकृतियों और निरीक्षण समिति की रिपोर्ट पर चर्चा हुई। सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हालांकि स्थानीय स्तर पर देरी को लेकर सवाल बने हुए हैं, और लोग आशंकित हैं कि यह स्वीकृति भी जमीन पर समय पर पूरी होगी या नहीं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 14 अगस्त 2025 को वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृतियाँ जारी की गई थीं। 14 नवंबर 2025 को निरीक्षण के बाद समिति ने रिपोर्ट दी कि कॉलेज के शैक्षणिक भवन, लैब, लाइब्रेरी, बहुउद्देशीय हॉल व अतिरिक्त कक्ष पर्याप्त हैं। कॉलेज के पास कुल 71,900.33 वर्गफुट क्षेत्र है। क्लिनिकल ट्रेनिंग के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी (100 बेड) और सीएचसी नरेंद्र नगर (50 बेड) उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें – बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई फिर टली, अब 9 दिसंबर अगली तारीख

समिति ने एमएससी नर्सिंग कार्यक्रम को 15 सीटों के साथ शुरू करने की सिफारिश की है। अधिकारियों का दावा है कि सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज PG मान्यता मिलने से पर्वतीय जिलों में विशेषज्ञ नर्सिंग सेवाओं और छात्रों के अवसरों में वृद्धि होगी।

Saurabh Negi

Share