स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को मिल सकता है आवासीय भूखंड, डीएम ने मेयर को किया व्यक्तिगत अनुरोध

देहरादून, 26 जुलाई — स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को नगर निगम क्षेत्र में भूखंड आवंटित करने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने मेयर देहरादून को पत्र लिखकर नगर निगम अंतर्गत पात्र उत्तराधिकारियों को 100 वर्ग मीटर भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही डीएम ने व्यक्तिगत रूप से फोन पर भी मेयर से इस मामले में प्राथमिकता देने की अपील की है। विगत सप्ताह जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी थीं। बैठक के दौरान डीएम ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया और शेष मांगों को संबंधित विभागों से पत्राचार के माध्यम से सुलझाने का आश्वासन दिया।
उत्तराधिकारियों ने बैठक में बताया कि राज्य सरकार के शासनादेश के तहत नगर निगम क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को 100 वर्ग मीटर भूखंड आवंटित किया जाना है। इस योजना के तहत अब तक लगभग 17 लाभार्थियों को भूमि मिल चुकी है, लेकिन शेष पात्र परिवार अभी भी प्रतीक्षारत हैं। इन परिवारों के लिए भी भूमि आवंटन की मांग की गई।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा, “स्वतंत्रता सेनानियों की पीढ़ियों को सम्मानपूर्वक जीवन देने की जिम्मेदारी हम सबकी है। प्रशासन इस दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहा है।” उन्होंने मेयर से अपेक्षा जताई कि शेष पात्र उत्तराधिकारियों को भी शीघ्र भूखंड आवंटित किए जाएंगे।