राजभवन में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राज्य के आठवें राज्यपाल के रूप में शपथ ली

राजभवन में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राज्य के आठवें राज्यपाल के रूप में शपथ ली

देहरादून आज बुधवार को राजभवन में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राज्य के आठवें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। नैनीताल हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान ने उन्‍हें शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने किया। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य व आला अधिकारी, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नए राज्यपाल का मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वागत

उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह मंगलवार को दून पहुंच गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में नए राज्यपाल से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। नवनियुक्त राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर कैबिनेट मंत्रियों डा धन सिंह रावत, गणेश जोशी और स्वामी यतीश्वरानंद ने स्वागत किया। राजभवन में उनका स्वागत मुख्य सचिव डा एसएस संधु, डीजीपी अशोक कुमार, राज्यपाल के सचिव बृजेश कुमार संत ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। इस अपर सचिव जितेंद्र कुमार सोनकर, जिलाधिकारी डा आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी एवं राजभवन के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

संक्षिप्त जीवन परिचय

  • लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेना से 2016 में सेवानिवृत्त हुए। उन्‍होंने सेना में करीब 40 वर्ष की सेवा दी। इस दौरान उन्होंने चार राष्ट्रपति पुरस्कार और दो चीफ आफ आर्मी स्टाफ कमंडेशन अवार्ड प्राप्त किए।
  • लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेना डिप्टी चीफ आफ आर्मी स्टाफ रहे
  • लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेना एडजुटेंट जनरल और 15 कार्प्‍स के कमांडर रहे
  • वह चीन मामलों से जुड़े मिलिट्री आपरेशन के निदेशक
  • उन्‍होंने नेशनल डिफेंस कालेज और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ से स्नातक किया।
  • उन्‍होंने चेन्नई और इंदौर विश्वविद्यालयों से दो एम फिल डिग्री ली।
  • चेन्नई विश्वविद्यालय से वह कर रहे हैं ‘स्मार्ट पावर फार नेशनल सिक्योरिटी डायनेमिक्स’ विषय पर पीएचडी।
  • उन्‍होंने सैनिक स्कूल कपूरथला (पंजाब) से स्कूलिंग की।

admin

Leave a Reply

Share