अल्मोड़ा के तल्ली मिरई में पहले गोशाला में लगी आग, फिर गुलदार ने किया बछिया पर हमला

अल्मोड़ा, 20 जुलाई — अल्मोड़ा जिले के तल्ली मिरई क्षेत्र में शनिवार को एक गोशाला में अचानक आग लगने के बाद रात में गुलदार ने बछिया पर हमला कर दिया। दो घटनाएं एक ही दिन में होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। तल्ली मिरई निवासी सुरेश चंद्र जोशी की गोशाला के बाहर अज्ञात कारणों से आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गोशाला के बाहर रखे तीन स्टाक सूखे घास जलकर राख हो गए। गोशाला की छत तक लपटें पहुंचने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी और खुद पानी ढोकर आग बुझाने में जुट गए। दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि गोशाला में बंधी दो गाय और एक बछिया को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
ग्रामीणों ने आशंका जताई कि संभवतः मच्छर भगाने के लिए गोशाला के बाहर जलाया गया भूसा या खरपतवार, सूखने के बाद धधक गया। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
रात को उसी गोशाला में गुलदार ने हमला कर बाहर बंधी बछिया को घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पशुपालन विभाग की मोबाइल टीम ने घायल बछिया का मौके पर इलाज किया।