उत्तराखंड पुलिस ने टनकपुर में 10.23 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स बरामद, महिला गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस ने टनकपुर में 10.23 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स बरामद, महिला गिरफ्तार

टनकपुर, 12 जुलाई — उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन के तहत अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। चंपावत, पिथौरागढ़ पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नेपाल सीमा से सटे गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर (टनकपुर) क्षेत्र में ₹10.23 करोड़ मूल्य की एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स बरामद की गई है। इस मामले में 22 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार महिला की पहचान ईशा पत्नी राहुल कुमार, निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना बनबसा, जनपद चंपावत के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसे संदिग्ध अवस्था में काले पिट्ठू बैग के साथ नहर की ओर भागते हुए देखा। पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर वंदना वर्मा की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो 5.688 किलोग्राम एमडीएमए बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹10.23 करोड़ से अधिक आंकी गई है।

पूछताछ में महिला ने बताया कि यह ड्रग्स उसके पति राहुल कुमार और उनके सहयोगी कुनाल कोहली (टनकपुर निवासी) द्वारा 27 जून को पिथौरागढ़ से लाया गया था। दोनों आरोपी वर्तमान में मुंबई के ठाणे में दर्ज एक एनडीपीएस केस में वांछित हैं। महिला को निर्देश दिया गया था कि वह इस मादक पदार्थ को शारदा नहर में फेंक दे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

इसे भी पढ़ें – दून कोर्ट में अब सिर्फ वकील ही पहन सकेंगे वकीलों की ड्रेस, बार एसोसिएशन ने मुंशी, इंटर्न और दलालों पर लगाई रोक

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने टीम की इस बड़ी कामयाबी पर ₹50,000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में नेपाल और अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क, खासतौर पर नाइजीरियाई गिरोह की भी भूमिका हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने महिला के खिलाफ थाना बनबसा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। वहीं उसके पति राहुल कुमार और कुनाल कोहली की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है।

Saurabh Negi

Share