सुद्धोवाला जेल से रची गई तपोवन हत्याकांड की साजिश, बिहार से सुपारी किलर गिरफ्तार

सुद्धोवाला जेल से रची गई तपोवन हत्याकांड की साजिश, बिहार से सुपारी किलर गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल – डैक्कन वैली सोसाइटी, तपोवन, ऋषिकेश  में 7 मई को हुए हाईप्रोफाइल हत्याकांड की परतें अब खुलने लगी हैं। टिहरी पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुद्धोवाला जेल में बंद गैंगस्टर ने बाहरी शूटरों की मदद से यह सुनियोजित हत्या करवाई।

मुनिकीरेती क्षेत्र के हाईड आउट कैफे और जीवन उत्सव रिजॉर्ट के संचालक नितिन देव की स्कूटी सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया कि नितिन ने आरोपी विपिन नैय्यर के खिलाफ पोक्सो और रेप केस में पैरवी की थी। इसी रंजिश के चलते जेल में बंद विपिन ने कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह के जरिए बिहार निवासी सुपारी किलर बिमलेश उर्फ विकास तक बात पहुंचाई।

जमानत पर बाहर आने के बाद विपिन ने दिल्ली और ऋषिकेश में बिमलेश से मुलाकात कर पूरी साजिश को अंजाम तक पहुंचाया। शूटरों को मृतक के पड़ोस में फर्जी पहचान से फ्लैट दिलवाया गया। उन्होंने नितिन की रेकी कर हत्या को अंजाम दिया।

इसे भी पढ़ें – हरिद्वार में महंत इन्दिरेश अस्पताल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 1521 लोगों ने लिया लाभ

टिहरी पुलिस की छह विशेष टीमों ने मोबाइल सर्विलांस, बैंकिंग डिटेल्स और फील्ड इंटेलिजेंस के आधार पर 16 मई को बिमलेश को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पूरी साजिश और अन्य आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि की है।

डीजीपी दीपम सेठ ने टिहरी पुलिस की सराहना करते हुए उन्हें ₹50,000 के नकद इनाम की घोषणा की और फरार शूटरों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

Saurabh Negi

Share