फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्र पर छुट्टी लेने वाली अध्यापिका निलंबित, आरटीआई में हुआ खुलासा

फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्र पर छुट्टी लेने वाली अध्यापिका निलंबित, आरटीआई में हुआ खुलासा

हरिद्वार – फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्र के आधार पर छुट्टी लेने के मामले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोबीघाट बहादराबाद की सहायक अध्यापिका सुनीता रानी को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) आशुतोष भंडारी ने मामले की प्रारंभिक जांच उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद विनोद कुमार को सौंपी थी, जिनकी रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने पर अध्यापिका के निलंबन के आदेश जारी किए गए। प्रकरण की अंतिम जांच उप शिक्षा अधिकारी भगवानपुर करेंगे।

इसे भी पढ़ें – UKSSSC ने इन दो भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम किया जारी

दरअसल, सुनीता रानी ने 4 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक अवकाश के लिए दो चिकित्सा प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए थे। शिकायत मिलने पर जांच में सामने आया कि प्रमाणपत्र संदिग्ध थे। इसके अलावा, सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी में भी चिकित्सा प्रमाणपत्र पर सुनीता रानी का कोई पंजीकरण नहीं मिला। बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज सिसौदिया ने भी इन प्रमाणपत्रों को फर्जी बताया।

जांच में संदिग्ध पाए जाने पर अध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहादराबाद में संबद्ध कर दिया गया है।

Source – Amar Ujala

Saurabh Negi

Share