उत्तराखंड: शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों पर रोक, नए सिरे से एसओपी जारी करेगी सरकार

उत्तराखंड: शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों पर रोक, नए सिरे से एसओपी जारी करेगी सरकार

उत्तराखंड में सहायक अध्यापक एलटी के अंतरमंडलीय तबादले इस साल नहीं होंगे। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। तबादलों के लिए अब नए सिरे से एसओपी जारी की जाएगी और शिक्षकों से फिर से आवेदन मांगे जाएंगे।

शिक्षा विभाग ने पहले अंतरमंडलीय तबादलों के लिए आवेदन मंगवाए थे, लेकिन अधिकारियों के अनुसार, मानकों की अनदेखी और तबादला अधिनियम के उल्लंघन की आशंका के चलते इस प्रक्रिया को रोका गया। इससे कोर्ट केस बढ़ने का खतरा था। साथ ही, बोर्ड परीक्षाओं के दौरान तबादलों से व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी।

इससे पहले, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दस दिनों के भीतर तबादले करने का निर्देश दिया था। हालांकि, शिक्षा विभाग ने तबादलों को टालने का निर्णय लिया है। शिक्षकों की पदोन्नति संबंधी वरिष्ठता विवाद सुलझाने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है।

तबादलों में देरी से नाराज शिक्षकों ने हाल ही में देहरादून में धरना दिया था। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्युली ने जल्द तबादलों की मांग की थी।

admin

Share