स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले में आठ जगहों पर 800 को कोरोना का टीका लगाएंगी, दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर और बुजुर्गों का नंबर
जिले में स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना टीकाकरण सफलता पूर्वक जारी है। पहले चरण में आधे यानी 5380 स्वास्थ्य कर्मियों को ही कोरोना का टीका लगाया जाना है। इनमें से अब तक 4203 को टीका लग चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दूसरे चरण से फ्रंट लाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा सकता है।
आज 800 को लगेगा टीका
सोमवार यानी आज स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले में आठ जगहों पर 800 को कोरोना का टीका लगाएंगी। इनमें सभी लोग स्वास्थ्य कर्मी शामिल होंगे।
यहां होगा टीकाकरण
- – राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी- दो केंद्र
- – विवेकानंद अस्पताल हल्द्वानी
- – मैट्रिक्स अस्पताल हल्द्वानी
- – पाल नर्सिंग होम
- – बांबे अस्पताल हल्द्वानी
- – कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी
टीकाकरण में प्राइवेट अस्पताल आगे
जिले में सरकारी अस्पतालों, पीएचसी के मुकाबले प्राइवेट अस्पताल कोरोना टीकाकरण में आगे दिखाई दे रहे हैं। बीते रविवार को आठ केंद्रों में 560 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया जिनमें से 435 ने पांच प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का टीका लगवाया।
नौ जिलों में नहीं हुआ टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उत्तराखंड के चार जिलों में ही कोरोना टीकाकरण अभियान चला। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी में टीकाकरण नहीं हुआ।
राज्य में अब तक टीकाकरण की स्थिति
जिला टीकाकरण
बागेश्वर 1100
पिथौरागढ़ 1105
अल्मोड़ा 1177
रुद्रप्रयाग 1286
चम्पावत 1389
उत्तरकाशी 1389
चमोली 1557
टिहरी गढ़वाल 1879
पौड़ी गढ़वाल 2594
यूएस नगर 3471
हरिद्वार 3428
नैनीताल 4203
देहरादून 6643
फ्रंट लाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिकों को भी लगेगा टीका
एसीएमओ नैनीताल डॉ रश्मि पंत ने बताया कि फिलहाल सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाना है। इसके पूरा होते ही फ्रंट लाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिकों को भी टीका लगाया जाएगा।