टिहरी एक्रो फेस्टिवल का भव्य समापन, सीएम धामी ने देखे रोमांचक हवाई करतब

टिहरी के कोटी कॉलोनी में पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित चार दिवसीय एक्रो फेस्टिवल और एसआईसी प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए और टिहरी झील क्षेत्र के ऊपर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडरों द्वारा किए गए रोमांचक एरियल स्टंट देखे। इन हवाई करतबों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने एक्रो फेस्टिवल और एसआईसी प्रतियोगिता के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। बड़ी संख्या में साहसिक खेल प्रेमी और पर्यटक इस आयोजन को देखने पहुंचे, जिससे टिहरी को एक उभरते एयरो स्पोर्ट्स गंतव्य के रूप में नई पहचान मिली।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर टिहरी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इनमें एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) परियोजनाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है और पहाड़ी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होते हैं।
इसे भी पढ़ें – देवप्रयाग में रेल परियोजना से जुड़े युवक की होटल में संदिग्ध मौत, जांच शुरू
कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल, स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय, शक्ति लाल शाह, पर्यटन सचिव धीराज गैबरियाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं उत्तराखंड को वैश्विक मंच पर साहसिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक हैं।




