टिहरी में शादी समारोह के दौरान अंगीठी के धुएं से दंपती की मौत
टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत द्वारी-थापला में एक दुखद घटना सामने आई। शादी समारोह में शामिल होने गांव पहुंचे मदनमोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) की अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई। यह घटना 16 जनवरी की रात की है, जब दंपती ठंड से बचने के लिए अंगीठी को कमरे में लेकर सो गए थे।
ग्राम प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि दंपती घनसाली से अपने चाचा के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। रात को खाना खाने के बाद उन्होंने अंगीठी पर आग सेंकी और ठंड से बचने के लिए अंगीठी को कमरे में ले जाकर सो गए। रातभर कमरे में अंगीठी जलती रही, जिससे कमरे में धुआं भर गया। सुबह जब उनका बेटा उन्हें जगाने पहुंचा, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़ने पर दंपती मृत पाए गए।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना दोनों का दाह संस्कार कर दिया। यह घटना ठंड के दौरान अंगीठी के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर करती है।