टिहरी में भालू का हमला: घास लेने गए व्यक्ति पर जानलेवा वार, सिर में गंभीर चोट

उत्तराखंड के टिहरी जिले में मानव–वन्यजीव संघर्ष की एक और घटना सामने आई है। सरुना केमेर गांव के पास जंगल में घास काटने गए एक व्यक्ति पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल की पहचान टीकाराम जोशी के रूप में हुई है। वह रोजमर्रा की तरह जंगल में घास लेने गया था। इसी दौरान झाड़ियों से निकले भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के वार से टीकाराम जोशी के सिर में गहरी चोट लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायल को जंगल से बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उसे निगरानी में रखा गया है।
इसे भी पढ़ें – अल्मोड़ा बस हादसा: भिकियासैंण में गहरी खाई में गिरी यात्री बस, सात की मौत, 12 घायल
न सिर्फ टिहरी जिले बल्कि चमोली और अन्य के ग्रामीण और वन सीमावर्ती इलाकों में हाल के महीनों में भालू के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल से सटे गांवों में सुरक्षा इंतजाम नाकाफी हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने और ठोस रोकथाम उपाय लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।



