कुंजापुरी मंदिर जा रही बस खाई में गिरी, गुजरात के पांच तीर्थयात्रियों की मौत; कई घायल

कुंजापुरी मंदिर जा रही बस खाई में गिरी, गुजरात के पांच तीर्थयात्रियों की मौत; कई घायल

टिहरी जिले में आज को एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें गुजरात से आए पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। कुल 29 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस नरेंद्रनगर के पास लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार पुरुष और एक महिला की मौके पर मौत की पुष्टि हुई है।

बस गुजरात से कुंजापुरी मंदिर के लिए जा रही थी, जब हिंडोलाखाल–कुंजापुरी मार्ग पर चालक का नियंत्रण बिगड़ने से वाहन सड़क से नीचे जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष ने रेस्क्यू टीमें भेजीं। टिहरी जिलाधिकारी, पुलिस और एसडीआरएफ की पांच टीमों ने धालावाला, कोटी कॉलोनी और मुख्यालय से मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।

tehri-kunjapuri hindolakhal bus-accident

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और कई घायलों को बस से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद SDRF और पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया कि तीन गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि चार घायलों को उप-जिला अस्पताल नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है। 17 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

इसे भी पढ़ें – हल्द्वानी: 19 साल से फर्जी सोसाइटी जारी कर रही थी प्रमाणपत्रों के लिए सिफारिशें

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि मृतकों की संख्या की पुष्टि रेस्क्यू पूरा होने के बाद की गई। प्रशासन हादसे के कारणों की जांच करा रहा है और सभी घायलों को उपचार व आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

दूसरी ओर मसूरी में भी एक कार के सड़क से नीचे गिरने के सूचना मिली है और सोशल मीडिया पर cctv का वीडियो शेयर किया गया है। उसमे सवारियाँ घायल हुई हैं लेकिन सभी सुरक्षित हैं।

यहाँ देखें वीडियो –

Saurabh Negi

Share